आवाजाही के लिए जाहलमा नाला पर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग- जिला प्रशासन
बीआरओ 94- आरसीसी द्वारा किया जा रहा पुल का निर्माण कार्य
केलांग, 19 अक्टूबर- बीते जुलाई महीने में भारी बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त जाहलमा नाला पुल का निर्माण कार्य बीआरओ 94- आरसीसी उदयपुर द्वारा किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य और इसमें लगने वाले कुछ समय के चलते जिला प्रशासन ने इसको लेकर एक निर्देश जारी किए हैं।
उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक निर्माण कार्य के मद्देनजर लोग अपनी आवाजाही के लिए जाहलमा नाला पर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करते हुए ही इसे पार करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.