अनुराग सिंह ठाकुर 17 को गसोता में रखेंगे करोंड़ों रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला

हमीरपुर 16 अक्तूबर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 17 अक्तूबर को हमीरपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
 इस दौरान वह सुबह 10 बजे गांव गसोता में गौशाला और प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत ताल-बालू सडक़, उखली-फाफन सडक़, गसोता-दरयोटा सडक़ तथा बरोटी संपर्क मार्ग का भूमि पूजन/आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भी उपस्थित रहेंगे।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.