12वीं की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अगस्त 2021 में संचालित की गई बारहवीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं की अनुपूरक परीक्षा 2021 में 3117 परीक्षार्थी बैठे, जिसमें 1873 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 157 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट आई है और पास प्रतिशतता 60.09 है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन 28 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.