नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को उपायुक्त नीरज कुमार ने ग्रहण करवाई शपथ

केलांग, 11 अक्टूबर- उपायुक्त लाहौल- स्पीति नीरज कुमार द्वारा आज जिला परिषद सभागार में सभी 10 जिला परिषद सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उपायुक्त ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे बतौर जिला परिषद सदस्य अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
शपथ लेने वाले सदस्यों में उदयपुर वार्ड से महेंद्र सिंह, त्रिलोकनाथ से राजेश शर्मा, जाहलमा से छेजंग डोलमा, वारपा से वीना देवी, केलांग से कुंगा ज्ञालछन, सिसु से अनुराधा, कोलंग से दोरजे अंगरुप, लोसर वार्ड से छेरिंग संडूप, काजा वार्ड से मोना देवी और सगनम वार्ड से तंजिन फगडोल शामिल रहे। इस मौके पर सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा के अलावा जिला पंचायत अधिकारी भी मौजूद रहे।
———

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.