चंबा में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को राजकीय जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज चंबा में इलाज के लिए किया गया भर्ती….
जिला दंडाधिकारी चम्बा ने दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश...
चम्बा, 10 अक्टूबर। चंबा मुख्यालय के समीप भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ग्राम पंचायत करियां के पास सरेई में निजी बस एचपी 73 A 1122 लिल्ह – धरवाला रूट से चंबा आते समय प्रातः 8 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने घटना के कारणों के न्यायिक जांच के लिए एसडीएम सदर को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेश जारी किए हैं। एसडीएम चम्बा नवीन तंवर ने बताया कि प्रशासन द्वारा घायलों को तुरंत राहत राशि के तौर पर दस व पांच – पांच हजार की राशि प्रदान की गई है। घटना की सूचना प्रशासन को मिलते ही एसडीएम चम्बा नवीन तंवर मौके पर राहत व बचाव दल के साथ पहुंचे और घायलों को तुरंत दुर्घटना स्थल से बाहर निकालने में जुट गए। सदर थाना प्रभारी शकीनी कपूर नेे ने बताया कि बस में 43 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। आंशिक रूप से चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और 12 घायल लोगों का मेडिकल कॉलेज चंबा मेंं उपचार चल रहा है ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.