शिक्षा मंत्री ने किया सामुदायिक भवन ढाडी का उद्घाटन
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उपमंडल जुब्बल के अंतर्गत शुराचली क्षेत्र के रावीं पंचायत में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
शुराचली में हो रहा सर्वांगीण विकास
रोहित ठाकुर ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है और शुराचली क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने बताया कि सावड़ा-मांदल-झगटान, जो इस क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है, उसके मेटलिंग और टारिंग का कार्य 22 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से युद्ध स्तर पर जारी है। 2023 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुई थाना से मांदल सड़क के रिटारिंग का कार्य भी 25 लाख रूपये की लागत से प्रगति पर है।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भकान गाँव पहुंच कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुना और मांगो को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
शिक्षा मंत्री रॉयल नवयुवक मण्डल थाना द्वारा आयोजित स्वर्गीय बलि राम ठाकुर मेमोरियल
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.