आईटीआई में मनाया जाएगा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस
हमीरपुर । नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को जिले भर में कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमांे में आम लोगों, विशेषकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जाएगा तथा नशीले पदार्थों की तस्करी की श्रंखला को तोड़ने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की जाएगी।
जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग वीरवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगा। सुबह साढे ग्यारह बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी नशे की समस्या एवं इसके उन्मूलन पर व्यापक चर्चा करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.