रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां हिमाचल दिवस
शिमला।
जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
इस साल गाय और भैंस के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में फिर से वृद्धि की गई है। गाय के दूध पर समर्थन मूल्य को 32 रुपये से बढ़ाकर 38 रुपये और फिर 45 रुपये किया था जिसे इस बजट में 6 रुपये की वृद्धि के साथ 51 रुपये प्रतिलीटर कर दिया गया है। इसी तरह, भैंस के दूध पर समर्थन मूल्य 47 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर किया गया था, जिसे इस साल से 61 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती कर रहे प्रदेश के 01 लाख 58 हजार 785 किसानों को प्रमाणित किया गया है। सरकार ने प्राकृतिक तरीके से उगाई गई मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये और गेहूं का 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति किलो किया है, जिससे लाखों किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि पहली बार प्रदेश में प्राकृतिक हल्दी का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार कच्ची हल्दी 90 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी, जिससे हिमाचली हल्दी के नाम से प्रचारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु की पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से प्रतिमाह 1500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ आरंभ की है ताकि अपनी दैनिक ज़रूरतों के लिए उन्हें किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। डोमेस्टिक हेल्पर के रूप में कार्य करने वाली महिलाओं को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
शिक्षकों के लिए विदेशों में एक्सपोज़र विजिट की नई पहल भी हमने की है। शैक्षणिक गतिविधियों का ज्ञान अर्जन करने के लिए पहले चरण में 200 शिक्षक सिंगापुर भ्रमण पर भेजे गए। इसके अलावा, 200 शिक्षक प्रदेश के अन्य राज्यों में शैक्षणिक अनुभव हासिल कर लौटे हैं। प्रदेश सरकार ने 50 मेधावी विद्यार्थियों को 11 दिनों के शैक्षणिक अध्ययन के लिए कंबोडिया और सिंगापुर भेजा। इस पहल की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.