रक्तदान शिविर आयोजित
शिमला।
हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय शिमला तथा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आज विधि विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आहवान करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करके कोई भी व्यक्ति किसी की जिंदगी को बचा सकता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रीति सक्सेना ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए।
युवा रेडक्रास यूनिट के समन्वयक डॉ. रोहित शर्मा, युवा रेडक्रास यूनिट के अध्यक्ष रूमिल चावला, जिला रेडक्रास के सहायक सचिव सुरिन्दर गौतम तथा स्वयं सेवक वीरेन्द्र बिष्ट भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.