70 करोड़ से पूर्ण होगा सुन्नी लुहरी सड़क का उन्नयन कार्य : विक्रमादित्य सिंह
शिमला।
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चेबडी के गांव लोटी में सलापड़-तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी सड़क के सुधार एवं उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया। सड़क का उन्नयन कार्य लगभग 70 करोड़ रूपये से पूर्ण किया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सुन्नी लुहरी सड़क क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण सड़क है जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्र के शकरोडी, चेबड़ी, भराड़ा, ओगली एवं बाग़ पंचायत को जोड़ती है। सड़क का उन्नयन कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र की जनता को इसका लाभ प्राप्त होगा। सड़क निर्माण में सुन्नी बाँध जल विद्युत परियोजना का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि सुन्नी बाँध जल विद्युत परियोजना प्रदेश और देश निर्माण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण होना सभी के लिए हितकारी है। बड़े स्तर की परियोजना में छोटी – छोटी दिक्कते आती रहती है लेकिन उनका समाधान एवं क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है जिसके लिए सतलुज जल विद्युत निगम के अधिकारियों को आवशयक दिशा – निर्देश जारी किये गए है ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
प्रभावितों को रोजगार में दे प्राथमिकता : लोक निर्माण मंत्री
लोक निर्माण मंत्री ने निर्माणाधीन सुन्नी बाँध जल विद्युत परियोजना का भी निरीक्षण किया। खैरा में सतलुज जल विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि बांध प्रभावित परिवारों को रोजगार में प्राथमिकता प्रदान करें ताकि क्षेत्र के लोगों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बांध परियोजना से संबंधित जो भी मसले सरकार के स्तर के होंगे उन सभी मुद्दों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि उनका समाधान निकाल कर परियोजना को समयबद्ध पूर्ण किया जा सके।
इस दौरान सतलुज जल विद्युत निगम के अधिकारियों बांध परियोजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद सुन्नी प्रदीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य रीना कश्यप, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, परियोजना प्रमुख एसजेवीएनएल राजीव अग्रवाल, परियोजना निदेशक ऋत्विक कंपनी कृष्णा कुमार सत्ती सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.