केंद्रीय गृह मंत्री से कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा: मुख्यमंत्रीे
शिमला।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उन्होंने हाल ही में अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने गृह मंत्री से वर्ष 2023-2024 में प्राकृतिक आपदा के एवज में 9042 करोड़ रुपये की पोस्ट डिजास्टर नीड एसस्मेंट को शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द से इस बारे में कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि ड्रग्स के बारे में भी चर्चा की गई तथा केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश में ड्रग्स के मामलों में 30 प्रतिशत कमी आई है। इससे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विधानसभा में एक एक्ट भी लाया जा रहा है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल पार्टी के नेताओं से चर्चा कर कांग्रेस पार्टी हाईकमान के अनुमोदन से शीघ्र ही प्रदेश पार्टी संगठन की घोषणा करेंगी।
उन्होंने कहा कि शिमला एयरपोर्ट पर विमान में आई तकनीकी खराबी के बारे में वह केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री से बातचीत करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.