हिमाचल में 03 विधानसभा सीट व 01 लोकसभा सीट के लिए उप चुनाव 30 अक्तूबर को
02 नवम्बर को होगी मतगणना
मण्डी लोकसभा सीट तथा फतेहपुर, अर्की व जुब्बल विधानसभा सीट के लिए होना है उप चुनाव
निशा कुमारी।
सोलन। हिमाचल प्रदेश में चार उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। 02 नवंबर को मतगणना होगी। प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई के लिए भी 30 अक्तूबर को ही मतदान होगा। भारतीय चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज सुबह चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है।
भारत के निर्वाचन आयेाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 01 अक्टूबर को उपचुनाव राजपत्र में अधिसूचित होंगे। 08 अक्टूबर नामांकन की अन्तिम तिथि है। 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 13 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 30 अक्टूबर को होगा और मतगणना 02 नवंबर को होगी। कांगड़ा जिला की फतेहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया का निधन होने के कारण राज्य में पहली विधानसभा सीट खाली हुई थी। शिमला जिला के तहत आने वाली जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से विधानसभा में मुख्य सचेतक एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक नरेंद्र बरागटा का निधन हुआ था और अगस्त में सोलन जिला के तहत आने वाली अर्की विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस विधायक वीरभद्र सिंह का निधन हो गया था।
.0
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.