23 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 29 जनवरी को

सोलन।

मैसर्ज़ कोरोना रेमेडिज प्राइवेट लिमिटिड सोलन में हेल्पर के 20 तथा एग्जीक्यूटिव के 03 पदों पर भर्ती के लिए ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 29 जनवरी, 2025 को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन ने दी।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बी.फार्मा. व आयु वर्ग 20 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के लिए प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 29 जनवरी, 2025 को अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों अथवा दस्तावेजों सहित ज़िला रोज़गार अधिकारी कार्यालय सोलन में प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 78768-26291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.