उपायुक्त कार्यालय परिसर की पार्किंग की निविदाएं अब 6 जनवरी को

हमीरपुर  । उपायुक्त कार्यालय परिसर की पार्किंग को मासिक किराये के आधार पर आवंटित करने के लिए अब 6 जनवरी सुबह साढे दस बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
उपायुक्त की सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने बताया कि कार पार्किंग के आवंटन के लिए पहले 30 दिसंबर सुबह साढे दस बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई थीं, लेकिन इस अवधि तक कोई भी निविदा प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया कि तय समय सीमा के उपरांत 3 निविदाएं प्राप्त हुई। इस कारण उक्त प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है और अब 6 जनवरी सुबह साढे दस बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
इस अवधि में प्राप्त होने वाली निविदाएं 6 जनवरी को ही सुबह 11 बजे खोल दी जाएंगी। सहायक आयुक्त ने इच्छुक लोगों से निर्धारित समय अवधि के भीतर आवेदन की अपील की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.