मुख्यमंत्री ने विंटर कार्निवाल शिमला-2025 का थीम सॉंग लॉंच किया
शिमला।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां 24 दिसंबर, 2024 से 2 जनवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल शिमला-2025 का थीम सॉंग लॉंच किया।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस कार्निवाल की शुरुआत की थी और इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने आगंतुकों से इस कार्निवाल का आनंद लेने का आग्रह किया और आशा व्यक्त की कि इस वर्ष भी विंटर कार्निवाल सभी के आकर्षण का केंद्र होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष दिसंबर माह में शिमला शहर में बर्फबारी हो रही है, यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। उन्होंने विंटर कार्निवाल के आयोजन के लिए नगर निगम शिमला और जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा और शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान भी उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.