एंटी रैगिंग जांच समिति ने रैगिंग में संलिप्त सात छात्रों पर की कार्रवाई
नाहन । डा0 वाई एस परमार राजकीय मेडिकल काॅलेज नाहन के प्रधानाचार्य डा0 राजीव तूली ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी रैगिंग जांच समिति को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई जिस पर संज्ञान लेते हुए संस्थागत जांच समिति ने पाया कि 2023 बैच के दो वर्षीय एमबीबीएस के सात छात्र 26 नवम्बर, 2024 को अपने जूनियर्स की रैगिंग में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि इन छात्रों ने अपने जूनियर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें निजी आवास में ले जाकर लम्बे समय तक खड़ा रखा। उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें अप्राकृतिक दंड दिया। उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया।
उन्होंने बताया संस्थागत जांच समिति द्वारा इन सभी छात्रों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इनका तीन महीने की अवधि के लिए मेडिकल काॅलेज से निलंबन तथा सभी को एक वर्ष की अवधि के लिए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी सांस्कृतिक खेल गतिविधियों में संस्थान का प्रतिनिधित्व करने से वंचित कर दिया गया है। इसके अलावा प्रति छात्र को 75 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी जमा कराना होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.