27 जुलाई को उप-रोजगार कार्यालय घुमारवी में 50 पदों हेतू कैंपस इंटरव्यू का होगा आयोजन —- सुरेंदर शर्मा

बिलासपुर ।   जिला रोजगार अधिकारी सुरेंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि औरो स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, वर्धमान ग्रुप बददी सोलन द्वारा ट्रेनीस के 50 पदों हेतू 27 जुलाई 2024 को उप-रोजगार कार्यालय घुमारवी, में 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं से लेकर 9 वीं अथवा 10 वीं से लेकर 12वीं रखी गयी है। उन्होने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान मासिक वेतन रू 9500/- तथा 1000/- अलाउंस साथ ही हॉस्टल एवं कैंटीन की सुविधा दी जाएगी। तीन माह के बाद मासिक वेतन रू 13064/- दिया जायेगा।
उन्होने बताया कि 18-25 वर्ष के पुरुष व महिला उम्मीदवार पात्र होंगे । जिला रोजगार अधिकारी सुरेंदर शर्मा ने सभी पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है की अपने मूल दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों सहित सम्बंधित साक्षातकार में भाग ले सकते हैं। किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत उम्मीदवार सक्षत्ताकार में भाग ले सकते है तथा उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल www.eemis.hp.nic.in  पर रजिस्टर करके इंटरव्यू के लिए आवेदन कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए नियोक्ता के दूरभाष 01795272011, 07195272012 तथा कार्यालय के दूरभाष 01978222450 पर संपर्क कर सकते है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.