अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
3308 उम्मीदवारों ने पास की प्रवेश परीक्षा
मंडी । एआरओ मंडी कर्नल डी एस सामन्त ने बताया है कि रिक्रूटिंग ईयर 2024-25 के सामान्य प्रवेश परीक्षा जो कि 22 अप्रैल, 2024 से लेकर 3 मई 2024 आयोजित की गई उसमें कुल 3308 अभ्यर्थी परीक्षा में उतीर्ण हुए जो गत वर्षd की अपेक्षा 43 प्रतिशत अधिक हैं। परीक्षा परिणाम भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जा चुका है। भर्ती निदेशक ने बताया की सभी कैंडिडेट अपना परिणाम भारतीय सेना की ऑफिनिमयल वेबसाइट पर देख सकते है और आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस मंडी नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया गया है। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा पड्डल ग्राउंड मंडी में नवम्बर माह में आयोजित की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.