शत प्रतिशत मतदान करने  के लिए कर्मचारियों को दिलाई ” मतदाता शपथ ”  

कुल्लू।   लोकसभा चुनाव 2024 सहित लोकतंत्र के समस्त चुनाव में अपना विवेकपूर्ण मतदान करने तथा लोकतंत्र  मत  प्रतिशत में वृद्धि  सुनिश्चित  करने  के लिए आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने   कर्मचारियों को  “मतदाता शपथ ”   दिलाई ।

 शपथ के माध्यम से  भारत के  लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने  तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूल,वंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.