राज्यपाल ने नशा मुक्त भारत अभियान का किया शुभारम्भ
शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान के अंतर्गत 40 दिनों तक शिमला जिला के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्यपाल ने ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र, पंथाघाटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र प्रतिबद्धता के साथ नशामुक्ति के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में नशामुक्ति अभियान चलाए जा रहे हैं। नशा व्यक्ति और परिवार के साथ-साथ समाज के लिए हानिकारक है। उन्होंने सिंथेटिक दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को इनसे दूर रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा नशामुक्ति पर तैयार किए गए वीडियो को स्कूलों और कॉलेजों में दिखाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.