केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल 25 सितम्बर को लाभार्थियों से करेंगे सीधा सम्वाद

बिलासपुर 24 सितम्बर:- केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल 25 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ सीधा सम्वाद करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त पंकज राय ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा जिसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में चिन्ह्ति स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जिसमें श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अम्बेदकर हाल कोठीपुरा, बीडीओ कार्यालय स्वारघाट, झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के बिट्टू पैलेस झण्डूता, कृषि सेवा सहकारी सभा तलाई, सदर विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद हाॅल सदर, संस्कृत हाॅल डीएलओ सदर तथा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के माता संतोषी मंदिर परिसर लुहारवीं, पडयालग के सीएएस दधोल शामिल है। जिला के इन 8 चिन्ह्ति स्थानों पर 100 के लगभग लोगों की बैठने की क्षमता सुनिश्चित की गई है और इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकोल (मानक संचालन प्रक्रिया) का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर से चयनित लाभार्थी के साथ सीधा सम्वाद करेंगे।
इसके अतिरिक्त यह कार्यक्रम एसडीएम कार्यालय, बीडीओ कार्यालय और तीन चुनावी पंचायतों को छोड़कर सभी पंचायतों में और उचित मूल्य की दुकानों में सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम डीडी भारती, डीडी हिमाचल और खबरे अभी तक चैनलों पर देखा जा सकेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को चावल के मुफ्त राशन बैग भी वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम को अपने घरो में भी बैठकर डीडी भारती, डीडी हिमाचल और खबरे अभी तक चैनलों पर देख सकते है।
.0.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.