युवा पीढ़ी सूचना प्रौद्योगिकी के युग में देव संस्कृति से जुड़े रहे व प्राचीन संस्कृति पर गर्व महसूस करें- जिलाधीश डॉ अमित कुमार शर्मा

किन्नौर।    जिला किन्नौर के तीन दिवसीय ऐतिहासिक होली पर्व के समापन समारोह मे जिलाधीश डॉ अमित कुमार शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे 

        उन्होंने कहा कि देव भूमी हिमाचल मे ऐतिहासिक मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक है व इसके माध्यम से भाईचारे व सामाजिक सौहार्द का माहौल उत्पन्न होता है व पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होती है
             जिलाधीश ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के युग मे देव संस्कृति से जुड़े रहे व अपनी प्राचीन संस्कृति पर गर्व महसूस करें ।
          डॉ . अमित कुमार शर्मा ने बताया कि आधुनिक युग मे अवसाद से बचने के लिए देव संस्कृति एक उपयुक्त माध्यम है
        इस अवसर पर एसडीएम कल्पा मेजर शशांक गुप्ता , एसडीएम भावानगर विमला वर्मा होली मेला कमेटी के प्रधान सुन्दर कुमार नेगी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.