ज्वालामुखी में नवरात्र मेलों के दौरान हथियार रखने पर पाबंदी
धर्मशाला, 23 सितम्बर: उपमण्डलाधिकारी(नागरिक) ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में 07 अक्तूबर से 16 अक्तूबर, 2021 तक अश्विन नवरात्र मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर पंचायत ज्वालामुखी की परिधि में हथियार, गोलाबारूद तथा विस्फोटक सामग्री साथ रखने एवं उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। नवरात्र मेले के दौरान छः अक्तूबर से 17 अक्तूबर, 2021 तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा।
000
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.