सिक्योरिटी गार्ड्स के 100 पदों हेतू 12 मार्च 2024 को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन- राजेश मैहता 

बिलासपुर ।    जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.आई.एस सिक्योरिटी बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के 100 पदों हेतू 12 मार्च 2024 को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं मे 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी अथवा बारहवीं पास तथा उम्मीदवार की लम्बाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलो या इससे अधिक होना अनिवार्य है।  उन्होने बताया कि आयु सीमा 19 से 37 वर्ष है तथा केवल पुरुष उम्मीदवार पात्र होंगे।
उन्होने बताया कि मासिक मानदेय 17500 रूपये  से लेकर 19,500 रूपये  होगा। उन्होने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 12 मार्च 2024 को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 7807222237 पर संपर्क कर सकते है।  उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग लेने हेतू एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल www-eemis-hp-nic-in  पर पंजीकृत होना अनवार्य है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.