02 अक्तूबर की ग्रामसभा में बीपीएल सूची की समीक्षा के निर्देश
मंडी। करसोग में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के चयन में गड़बड़ी की लगातार सामने आ रही शिकायतों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। करसोग में कोरोना काल को देखते हुए लंबे समय बाद 2 अक्तूबर को सभी पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें होंगी। जिसमें बीपीएल सूची की समीक्षा होगी। ऐसे में बीपीएल परिवारों की चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी हो, इसको लेकर करसोग में एक कार्यशाला का आयोजन किया। उपमण्डलाधिकारी सन्नी शर्मा ने पंचायत प्रधानों और सचिवों को बीपीएल सूची के चयन को लेकर सरकार की और से तय मापदंडों के बारे में जानकारी दी ताकि आगामी ग्राम सभा की बैठक में बीपीएल सूची को लेकर लोगों को शिकायत करने का मौका न मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग से 2 अक्तूबर को ग्राम सभा में बीपीएल सूची की समीक्षा करने निर्देश प्राप्त हुए हैं। विभाग के आदेशों के बारे में अवगत करवाने के लिए पंचायत प्रधानों और सचिवों की कार्यशाला आयोजित की गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.