किन्नौर जिला में भर्ती किए जाएंगे 150 सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर


09 से 11 अक्टूबर तक उप रोजगार कार्यालय पूह ,रिकांगपिओ  व निचार में होंगे साक्षात्कार


रिकांगपिओ।    क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने आज यहां बताया कि जिला किनौर में एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए 150 पद निकाले गए हैं, जिसमें वेतन 16500 से 19000 रुपए प्रतिमाह होगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, आयु वर्ग 21 से 37 वर्ष, अभ्यर्थी की लम्बाई 168 सेंटीमीटर से ऊपर, वजन 56 किलोग्राम से अधिक होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से सम्बन्धित योग्यता रखते हो, वह अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 09 अक्टूबर 2023 को उप रोजगार पूह, 10 अक्टूबर को उप रोजगार कार्यालय रिकॉंग्पीओ,  11 अक्टूबर को उप रोजगार कार्यालय निचार प्रातः 11ः30 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 85580-62252 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.