मुख्यमंत्री के सहपाठियों ने आपदा राहत कोष में किया अंशदान
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज यहां राजकीय महाविद्यालय संजौली के कॉलेज समय के उनके सहपाठियों ने आपदा राहत कोष-2023 के लिए 2.05 लाख रुपये का अंशदान दिया। मुख्यमंत्री को अंशदान का चेक लोकेश भाटिया ने भेंट किया।
मुख्यमंत्री के कॉलेज के मित्र नरेश शर्मा, मोहित चौहान, चन्द्र मोहन बाली, नरेन्द्र शर्मा, संजीव जामवाल, इन्द्र शर्मा और सुदर्शन शर्मा सहित अन्य पुराने दोस्तों ने इसमें अपना योगदान दिया है।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान संकट की घड़ी में समाज की एकता और करुणा की भावना को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की सहायता की दृष्टि से किया गया प्रत्येक अंशदान उन्हें राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.