Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
शिमला। अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 के तीसरे दिन मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ने लोगों को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध किया। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने उनकी प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।
ग्रीष्मोत्सव के तीसरे दिन स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिनमें नरेश भारद्वाज, हैरी, इंदु, अरुण जस्टा और राजेश मालिक भी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त 03 जून को दिनभर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें मुख्यतः कल्चरल परेड, फैशन शो, मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां, पुलिस रिपोर्टिंग रूप के सामने भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र वादन की प्रस्तुति एवं उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मनोरंजन किया।
इस दौरान महापौर सुरेंद्र चौहान, प्रधान सचिव वित्त विभाग मनीष गर्ग, उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला आदित्य नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कल्चरल परेड में कलाकारों ने नाचते गाते किया लोगों का मनोरंजन
अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 के तीसरे दिन कलाकारों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष से कल्चरल परेड शुरू की जो स्कैंडल पॉइंट से होते हुए मॉल रोड, रानी झाँसी पार्क से होकर रिज मैदान और फिर पुलिस नियंत्रण कक्ष पर संपन्न हुई। इस दौरान कलाकारों ने नाच गाकर लोगों का मनोरंजन किया।
04 जून को मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि, आयोजित होगी महानाटी, मोनाली ठाकुर होंगी मुख्य आकर्षण
04 जून को अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के आख़िरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। ग्रीष्मोत्सव के आखरी दिन महानाटी का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैंकड़ों महिलायें भाग लेंगी। इसके अतिरिक्त, अन्य कलाकारों में लमन बैंड, केदार नेगी, अमरनाथ, ए सी भारद्वाज, अनुज शर्मा आदि शामिल रहेंगे। आखरी सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड पार्श्व गायक मोनाली ठाकुर सबका मनोरंजन करेंगी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.