हमीरपुर में रेलवे गेटकीपर के लिए भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती 24 को
हमीरपुर । गुजरात के अहमदाबाद, भावनगर और राजकोट रेलवे डिवीजनों में रेलवे गेटकीपर के 300 पदों के लिए चैकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 24 मई को सुबह 10 बजे हमीरपुर के सैनिक विश्राम गृह परिसर में थल सेना के भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है।
जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि केवल थल सेना के भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयोजित की जा रही इस रैली में 54 वर्ष तक की आयु के दसवीं पास भूतपूर्व सैनिक भाग ले सकते हैं। भर्ती रैली में चयनित भूतपूर्व सैनिकों को 33 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा और उन्हें रहने-खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रतिदिन ड्यूटी का समय 12 घंटे रहेगा तथा उन्हें महीने में चार छुट्टियां मिलेंगी।
उपनिदेशक ने बताया कि भर्ती के इच्छुक थल सेना के भूतपूर्व सैनिकों को अपने साथ डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, एक्स सर्विसमैन आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एसपी द्वारा जारी पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट, दसवीं कक्षा की अंक तालिका और दस पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे तथा उन्हें प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक शुल्क के रूप में पांच हजार रुपये की राशि जमा करवानी होगी।
अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222334 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.