उपायुक्त कार्यालय किन्नौर के कर्मचारियों को प्रदान किया गया ई-ऑफिस पोर्टल के संचालन का प्रशिक्षण
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालय में आज कर्मचारियों को ई-ऑफिस पोर्टल के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान कर्मचारियों को सभी कागज़ी कार्यों को आॅनलाईन करने बारे बताया गया।
ई-जिला प्रबंधक किन्नौर शबनम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के सरकारी व अर्धसरकारी विभागों को पेपर लैस करने की मुहिम चलाई गई है जिसके अंतर्गत आज किन्नौर जिला में उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यालय में पेपरलैस कार्य को बढ़ावा देना है ताकि पारदर्शिता व समय पर कार्य का निष्पादन सुनिश्चत किया जा सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.