30 अप्रैल को नाहन के दिल्ली गेट से विश्राम गृह तक नहीं चलेंगे वाहन: आर.के. गौतम
नाहन । जिला दंडाधिकारी सिरमौर आर.के. गौतम ने 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 9 बजे से सांय 10 बजे तक नाहन शहर के दिल्ली गेट से उपायुक्त कार्यालय सड़क पर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह की ओर जाने और आने वाले वाहनों को दूसरे रूट पर डाईवर्ट किया है।
जिला दंडाधिकारी द्वारा यहां जारी आदेशों के अनुसार श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के आगमन दिवस आयोजनों के दृष्टिगत 30 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से सांय 10 बजे तक नाहन शहर के दिल्ली गेट से उपायुक्त कार्यालय सड़क पर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक चलने वाले वाहन अब वाया एचआरटीसी वर्कशाप रोड़ होकर चलेंगे। इसी प्रकार उपायुक्त कार्यालय रोड़ एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दिल्ली गेट की ओर चलने वाले वाहन अब वाया कालिस्तान तालाब, होटल सिटी हर्ट होकर चलेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.