सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाईजर के पदों के लिए साक्षात्कार 27 से 29 अप्रैल तक
मंडी । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि एसआईएस, सिक्योरिटी, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाईजर के 150 पदों को भरने के लिए जिला मंडी के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 27 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय करसोग, 28 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय जोगिन्द्रनगर तथा 29 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय, सरकाघाट में प्रातः 10.00 बजे से 2 बजे तक आयोजित किए जायेंगे । उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं । शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सेमी, वजन 54 से 95 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साई फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट करें । साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.