जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

हमीरपुर । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा बुधवार 22 मार्च को जिला हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
एडीसी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि इकबाल सिंह लालपुरा दोपहर साढे बारह बजे हमीर भवन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए चलाए जा रहे 15-सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। एडीसी ने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष करीब डेढ़ बजे अल्पसंख्यक समुदायों के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद वह ऊना होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे। एडीसी ने सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को हमीर भवन में आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.