हमीरपुर में आईटीआई, बीटेक और तीन वर्षीय डिप्लोमाधारकों के इंटरव्यू 27 को
हमीरपुर । एक्सरे मशीन, कार्डियोलॉजी मशीन, ईसीजी मशीन, स्ट्रेस टेस्ट ईसीजी सिस्टम, स्पाइरोमीटर, ईएमजी इलेक्ट्रोमायोग्राफ, रोगी मॉनिटर, ईईजी (इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राफ), मोबाइल एक्सरे, रेडियोलॉजी मशीन और अन्य अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का निर्माण एवं निर्यात करने वाली प्रसिद्ध कंपनी रिकॉड्र्स एंड मेडिकेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंचकूला में नया प्लांट लगाने जा रही है।
इसमें आईटीआई इलेक्ट्रिशियन और तीन वर्षीय इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा धारकों के कुल 40 पद भरे जाएंगे। इनके अलावा पेंटर, टर्नर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 5-5 पद, फिटर के 10 और वैल्डर के 3 पद भी भरे जाएंगे। इनके लिए आईटीआई या तीन वर्षीय डिप्लोमाधारक पात्र होंगे।
इनके अलावा पांच पद बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) से भी भरे जाएंगे। उपरोक्त सभी 73 पदों के लिए 27 फरवरी को आईटीआई हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि फ्रेशर्स और अनुभवी अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18-28 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल तक छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा अपने बायोडाटा, पासपोर्ट फोटो, समस्त प्रमाणपत्रों की मूल व फोटोकॉपी सहित सुबह 10 बजे इंटरव्यू के लिए आईटीआई हमीरपुर में पहुंचें। कंपनी द्वारा चयनित आईटीआई पास अभ्यर्थियों को कुल 15000 रुपये, तीन वर्षीय डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों को कुल 16000 और बीटेक पास अभ्यर्थियों को कुल 18000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसमें ईएसआई और ईपीएफ की सुविधाएं भी शामिल हैं। उन्हें कंपनी में स्थायी कर्मचारियों के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.