जिलावासी समय-समय पर अपडेट करवाएं अपना आधार कार्ड – राजेंद्र कुमार गौतम
रिकांगपिओ। सहायक आयुक्त जिला किन्नौर राजेंद्र कुमार गौतम ने जिलावासियों से अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनवाया है और आज तक उसे अपडेट नहीं करवाया, उन्हें अपना आधार अपडेट करवाना चाहिए ताकि सत्यापन में कोई असुविधा ना हो।
उन्होंने कहा कि वैध व सहायक दस्तावेजों के साथ आधार केंद्र में जा कर तथा आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी आधार कार्ड अपडेट करवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर व ईमेल अपडेट करवाना अनिवार्य है।
सहायक आयुक्त ने लोगों से 0 से 5 साल तक के बच्चों का नामांकन करवाने तथा 5 व 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बायोमेट्रिक अपडेट करवाने का भी आग्रह किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.