आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित

धर्मपुर उपमंडल में भरे जाने हैं 2 पद
मंडी ।   बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र रोपड़ी गरोडु और थाना में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतु इच्छुक  पात्र महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर कुन्दन हाजरी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र रोपड़ी गरोडु और थाना में रिक्त पदों को भरने के लिए 3 फरवरी, 2023 को रखे गए साक्षात्कार के दौरान किसी भी पात्र आवेदनकर्ता के उपलब्ध न होने के कारण इन रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, धर्मपुर के कार्यालय में 13 मार्च, 2023 तक आवेदन कर सकती हैं।  यदि किसी कारणवश कोई आवेदक तय अवधि तक आवेदन नहीं कर पाता है तो साक्षात्कार के दिन भी वह अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकता है। साक्षात्कार 14 मार्च को प्रातः 10 बजे उपमंडलाधिकारी(ना) धर्मपुर के कार्यालय में  आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होंगी। साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित नहीं किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए महिला उम्मीदवार सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के फीडर एरिया में 1 जनवरी, 2023 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। आवेदनकर्ता का परिवार 1 जनवरी, 2023 को सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है । उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 35000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी, अर्ध सरकारी नौकरी में न हो। इस बारे प्रमाणपत्र उपमंडल अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया होना आवश्यक है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.