15 फरवरी तक सेना भर्ती कार्यालय रोहतक से एडमिट कार्ड लें पात्र उम्मीदवार

हमीरपुर । थल सेना में सैनिक (तकनीकी), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट (वेटरीनरी) और धार्मिक शिक्षक जेसीओ के पदों के लिए 28 नवंबर से 13 दिसंबर तक रोहतक में हुई भर्ती रैली के दौरान मेडिकल जांच में फिट पाए गए जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं को अपने शेष दस्तावेज सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में जमा करवाने होंगे।
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये उम्मीदवार 4 से 15 फरवरी तक सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में कोई समस्या आने पर दूरभाष एवं फैक्स नंबर 01262-253431 या हेल्पलाइन नंबर 89013-84498 पर संपर्क किया जा सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.