उपमुख्यमंत्री ने माता श्री चिंतपूर्णी में माथा टेका तथा पूजा अर्चना की
ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रमुख धार्मिक स्थल माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों का जीरणोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी में आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सभी आधुनिक मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएंगी।
चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, जिलाध्यक्ष रणजीत राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, उपायुक्त ऊना, एसपी अर्जित सेन, मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.