बिलासपुर जिला के 186200 उपभोक्ताओं को जनवरी माह में मिलेगा निशुल्क राशन
बिलासपुर
जिला बिलासपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत चयनित परिवार जिनका डिजिटल राशन कार्ड बना हुआ है उन सभी 186200 परिवारों को जनवरी माह 2023 से निशुल्क आटा व चावल वितरित किया जाएगा।यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी ब्रिजेंद्र सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस श्रेणी में बीपीएल अंत्योदय व प्राथमिक गृहस्थ या श्रेणी के लोग पात्र होंगे। इन सभी श्रेणी के लोगों को केवल 1 रुपए 20 पैसे प्रति किलोग्राम के दर से आटे की पिसाई के लिए मूल्य देना होगा। उन्होंने बताया कि खाद्यान्नों को वितरित करते समय अब दो बार बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन की जाएगी जिसमें एक बार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आने वाले राशन को प्राप्त करते समय वह दूसरी बार अन्य खाद्यान्न जैसे कि डालें तेल चीनी व नमक को प्राप्त करते समय बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन की जाएगी जिसके लिए अलग अलग से बिल की प्रिंट भी दी जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.