हमीरपुर । बिलासपुर मेंं 13-14 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता-2022 में जिला हमीरपुर के 18 खिलाड़ी भाग लेंगे।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि इन दिव्यांग खिलाडिय़ों का दल बिलासपुर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दल के प्रभारी के रूप में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षक के अलावा खिलाड़ी बच्चों के अभिभावकों को भी भेजा गया है।