लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठे बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी और 10 मीटर आगे जाकर पलट गई कार

 

बंजार। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी एक सड़क हादसे में घायल हो गए। शनिवार को बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी बालू पांजो के लिए गए थे और वापसी पर जब पैदल चल रहे थे तो उन्होंने अपने सहयोगियों से कहा कि मैं थक गया हूं चल करके तो एक प्राइवेट गाड़ी वहां से आई और वह उस गाड़ी में बैठ गए। करीब 10 मीटर आगे जाकर गाड़ी कीचड़ में स्किट कर गई और सड़क के नीचे लुढ़क गई। इसमें विधायक के साथ अन्य 6 लोग सवार थे। जिसमें 2 बच्चे चार महिलाओं दो महिलाओं को गहरी चोटें आई हैं और अन्य को मामूली चोटें आई हैं।