मंडी । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 सितंबर रविवार को मंडी जिले के सुंदरनगर में एक दिन के प्रवास पर रहेंगे। सहायक आयुक्त मंडी राकेश शर्मा बताया कि मुख्यमंत्री सुंदरनगर में दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री सुंदरनगर में सवा 2 बजे तकनीकी शिक्षा विभाग के मकैनिकल ब्लॉक और आबकारी एवं कराधान विभाग के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। उसके पश्चात सुंदरनगर के अस्पताल चौक पर नव-निर्मित फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ करेंगे। जवाहर पार्क से निहरी के बंथल गांव के लिए लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास, बाड़ी खड्ड नाटन पर बने स्त्रोत और सुंदरनगर की अलसेड खड्ड पर बने स्त्रोत के सुदृढ़िकरण के शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सुंदरनगर के जवाहर पार्क में आयोजित लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री करीब सायं सवा 5 बजे सुंदरनगर से शिमला को प्रस्थान करेंगे।