देश में 24 घंटे के अंदर 37,875 नए कोरोना संक्रमित

दिल्ली पुलिस ने मास्क चालान के 56 करोड़ से अधिक वसूले

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बदलाव आ रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे के अंदर 37,875 नए कोरोना संक्रमित

सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को यह संख्या 31,222 थी। एक दिन के अंदर 6,653 मामलों की बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।  

इधर, दिल्ली पुलिस ने दूसरे लॉकडाउन से लेकर अब तक 56 करोड़ 15 लाख 30 हजार रुपये के चालान किए हैं। हालांकि, लोग अभी भी कोविड दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। मास्क नहीं पहनने पर सोमवार को 1031 लोगों के चालान किए गए।

दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोविड दिशानिर्देशों को पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार 19 अप्रैल 2021 से लेकर छह सितंबर 21 तक कुल 2,80,765 चालान किए हैं। इस हिसाब से दिल्ली पुलिस इस अवधि में 56,15,30,000 के चालान किए हैं। इनमें मास्क वॉयलेशन के 2,46,770, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 29,221, एक जगह भारी मात्रा में एकत्रित होने के 463, सार्वजनिक जगह पर थूकने के 1532 और शराब, पान, गुटका व तंबाकू आदि के 1779 चालान किए गए हैं।