ऊना । ऊना जिला के हरोली उपमंडल में रहने वाले दो युवकों की आज स्वां नदी में डूब जाने से मृत्यु हो गई । मृतकों की पहचान लोअर भडसाली पंचायत के निवासी साहिल और जतिन के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार चार दोस्त, जिनमें तीन लोअर भडसाली और एक लोअर बढ़ेड़ा गांव के रहने वाले थे, उन्होने स्वां नदी में नहाने का फैसला लिया और लोअर बढ़ेड़ा में स्वां नदी के किनारे पहुंचे । चारों दोस्त पानी में उतार गए और कुछ देर बाद दो युवक अदित्या और अभय पानी से बाहर आ गए, जबकि साहिल और जतिन ने कुछ देर और नहाने का फैसला लिया ।
आदित्य और अभय ने बताया कि देखते ही देखते उनके दोनों साथी पानी में गायब हो गए । तट के किनारे रहने वाले परवासी मजदूरों ने एक शव को निकाला, जबकि दूसे शव को दमकल विभाग के कर्मचारिओ ने हादसे के लगभग एक घंटे के बाद पानी से निकाला । पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।