‘‘स्पर्श’’ जागरूकता शिविर 17 अगस्त को

मंडी । रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी मंडी दीपक कुमार ने बताया कि रक्षा पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की सुविधा के लिए 17 अगस्त को उनके कार्यालय में ‘‘स्पर्श’’ जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जागरूकता शिविर में पेंशनर/पारिवारिक पेंशनरों को स्पारश के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी । उन्होंने बताया कि जो पेंशनर स्पारश में माइग्रेट हो चुके हैं और उन्हें पेंशन से संबंधित कोई परेशानी आ रही हो तो वह भी इस जागरूकता शिविर में भाग ले सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए 01905-223498 पर सम्पर्क किया जा सकता है।