शिमला में युवाओं को नौकरी का मौका

अधिक जानकारी के लिए 84487-99861 पर सम्पर्क करें

शिमला, 06 सितम्बर
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज मनाबस सोर्सिंग सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड शिमला, हिमाचल प्रदेश में डिलीवरी ब्वॉय/एसोसिएट पदों को भरने के लिए रिक्त पद निकाले गए है, जिससे माह में 10 हजार से 13 हजार तक या इससे भी अधिक आय हो सकती है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं तथा आयु सीमा 18 से 38 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इंटरव्यू और अधिक जानकारी के लिए 84487-99861 पर सम्पर्क करें।
.0.