सरकार की जन कल्याणाकारी नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे कलाकारों ने विभिन्न पंचायतों में लोगों को किया जागरूक

बिलासपुर । सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्नन योजनाओं के प्रचार-प्रसार  अभियान के अर्न्तगत आज तीसरे दिन नटराज सास्कृतिक कलाकारों ने  विधान सभा क्षेत्र झण्डुता की ग्राम पंचायत रोहल के तहत गांव नगरांओं तथा ग्राम पंचायत बैहरन के गांव  बैहरन में अनुसूचित बाहुवालय गावों में सरकार की योजनाओं,नशा निवारण बारे लोगों को गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इसी प्रकार महांसगम थियेटर सांस्कृतिक ग्रुप बामटा के कलाकारों ने श्रीनयना देवी जी विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांकड़ी तथा ग्राम पंचायत नैहला अनुसूचित जाति बाहुवाल्य गांव में भी अनुसूचित जाति के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। महांसगम थियेटर सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों ने मुख्यमंत्री दस्तकार सहायता योजना, हिमाचल प्रदेश खुम्ब विकास योजना एकीकृत बागवानी इत्यादि योजनों की विस्तृत जानकारी लोगों को प्रदान है।उन्हांेने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह भी किया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ  चलाई जा रही जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक जरूर पहुंचायें ताकि वे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकें।