हमीरपुर । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम)हमीरपुर मनीष सोनी ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 38-हमीरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों कि सूचियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार प्रारुप मे तैयार कर दिया गया है, जिनकी एक प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम)हमीरपुर कार्यालय में जन साधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगीं।
उन्होंने हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र के समस्त जागरूक नागरिकों तथा राजनैतिक दलों से आह्वान किया है कि मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में कोई आपति/ सुझाव/प्रस्तावना हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), हमीरपुर या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) 38-हमीरपुर विधान सभा कार्यालय में 13 जुलाई तक प्रस्ततु कर सकते हैं।