हमीरपुर 18 जून- केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यम शीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 19 से 21 तक हमीरपुर प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवकता ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्री 19 जून को 6 बजे एनआईटी हमीरपुर के प्रशासनिक ब्लॉक मेें एनआईटी के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम एनआईटी में होगा। उन्होंने बताया कि 20 जून को 10:30 बजे पुलिस ग्राऊंड हमीरपुर में त्रिदेव सम्मेलन मेें भाग लेंगे। 21 जून को 3 बजे एनआईटी में नए कंपयूटर सैंटर और ई-क्लास रुम का शुभारंभ करेंगे तदोपंरात 7 बजे बस्सी पैलेस में एक समाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।