धर्मशाला, 04 जून – 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व भर में मनाया जा रहा है, जिसकी इस साल की थीम ष्लवहं वित ीनउंदपजलष् है। जिला आयुर्वैदिक अधिकारी डॉ. अंजली शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा कांगड़ा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों जैसे कि स्कूल, विद्यालय, यूनिवर्सिटी, वृद्धाश्रम, मंदिर, दिव्यांग स्कूल तथा अन्य संस्थानों में भी कुशल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मई के महीने से योग करवाया जा रहा है जिसमें 21345 लोग जुड़े हुए हैं।
जिला कांगड़ा के समस्त आयुर्वेद चिकित्सा संस्थानों में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों द्वारा रोगानुसार विभिन्न प्रकार के योगासनों की जानकारी रोगियों को दी जा रही है। इसके द्वारा आम लोगों को स्वस्थ रहने की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने आम जन मानस से अपील की है कि सब लोग योग से जुड़ें क्योंकि आयुर्वेद का सदियों से यही सिद्धांत है ‘सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया’ ।
-0-